Saturday, 12 April 2014

प्रेरक लघुकथा :अपनी सोच हमेशा ऊंची रखो,

                     

एक बार एक अमीर आदमी ने देखा कि एक
गरीब फटे हाल बच्चा बड़ी उत्सुकता से उसकी महंगी कार को निहार रहा था।
गरीब बच्चे पर तरस खा कर अमीर आदमी उसे अपनी कार में बैठा कर घुमाने ले गया।
लड़के ने कहा : साहब आपकी कार बहुत अच्छी है, यह तो बहुत कीमती होगी न...
अमीर आदमी ने गर्व से कहा : हां यह लाखों रुपए की है।
गरीब लड़का बोला : इसे खरीदने के लिए तो आपने बहुत मेहनत की होगी?
अमीर आदमी हंसकर बोला: यह कार मुझे मेरे भाई ने उपहार में दी है।
गरीब लड़के ने कुछ सोचते हुए कहा : वाह! आपके भाई कितने अच्छे हैं।
अमीर आदमी ने कहा : मुझे पता है कि तुम सोच रहे होगे कि काश तुम्हारा भी कोई
ऐसा भाई होता जो इतनी महंगी कार तुम्हे गिफ्ट देता!!

गरीब लड़के की आखों में अनोखी चमक थी, उसने कहा : नहीं साहब, मै तो आपके भाई
की तरह बनना चाहता हूं...

सार : अपनी सोच हमेशा ऊंची रखो, 
दूसरों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक 
ऊंची तो तुम्हें बड़ा बनने से कोई रोक 
नहीं सकता। 

--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:sanjaykumarakela.akela@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
http://akelasakar.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment