ABOUT ME

saka at agra fort
Hi friends,

I am Sanjay Kumar Akela.  खुद को Knowledge Sakar (K.S) का author  कहना तो ठीक नहीं होगा क्योंकि इस ब्लॉग पर मेरे अलावा भी कुछ शानदार लोगों द्वारा  contribute  किये गए बेहतरीन लेख हैं. और दूसरी बात कि अभी तक मैंने जितने articles लिखे  नहीं उससे कहीं ज्यादा translate  किये हैं. तो आप मुझे Knowledge Sakar  का founder cum administrator कह सकते हैं

I am a tech crazy guy interested and passionate about technology - Computers, Software, Cyber Security, Mobile Phones and all kinds of gadgets and gizmos one could possibly think of.

I love reading (except scholastic and academic stuffs (except the ones which are not at all related to practical knowledge)), romantic novels and tech magazines. =D

I am very much enthusiastic about an adventurous and fun filled life, but find myself lazy in leading to it.

No no no.. I am not to be blamed for this. Those enthusiastic stuffs fail to convince me better than my laptop or mobile or my sleep.. :)

I had thought of a great quotation to put in here, but don't remember it now (still undergoing memory improvement techniques), and couldn't bookmark the page either. 


मैंने यह  Blog क्यों बनाया ?

      लोगों की मदद करने के लिए. Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है ,
    अपनी energy को सही जगह लगाने के लिए. Knowledge sakar  से पहले भी मैंने value creation से related बहुत काम किये हैं. पर इस काम में मेरा involvement कहीं ज्यादा और consistent रहा  है .और अब मैं बिना किसी doubt  के कह सकता हूँ कि Knowledge Sakar (KS)  मेरा passion है .
    मुझे पूरी  उम्मीद  है कि एक दिन  मैं इस blog के  ज़रिये इतनी income generate  कर लूँगा कि मुझे किसी नौकरी कि ज़रुरत नहीं रहेगी.और अगर मैंने कोई नौकरी की तो वो मेरे मन की होगी.वैसे मैंने  इसके लिए Plan B भी सोच रखा है, यदि ब्लॉग से income generate  होने में देर लगी तो Plan B तो काम कर ही जायेगा. :)

पढाई -लिखाई :


    uttar pradesh technical university lucknow से b.tech
    Class 12 तक की पढाई different different  स्कूलों से की
    kendriya vidyalaya no.2 ota gaya,Paharpur
    kendriya vidyalaya Island ground Pallavan Salai ,Chennai 2


मैं Hinglish का प्रयोग क्यों करता हूँ?

    क्योंकि आज की date में यह भारत की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. यदि मैं सिर्फ शुद्ध हिंदी प्रयोग करूँगा तो मेरा मानना है कि पढने में वो मज़ा नहीं आएगा.
    लोग पढना भले हिंदी में चाहते हों पर search इंग्लिश में ही ज्यादा करते हैं. English use करने से मेरे articles search result में ऊपर आ पाते हैं.

मेरे शौक:

    Blogging
    Reading Books ( “You can Win” is my favourite motivational book)
    Playing basketball
   
Contact Me @:

Address: Plot no.03 , knowledge Park-II, Greater Noida, -201306, Uttar Pradesh, India

Email: sanjaykumarakela.akela@gmail.com
My Google Profile