Saturday, 12 April 2014

बिना बिजली के चार्ज होगा आपका लैपटॉप

                       

ये सुनने में कुछ अजीब सा लग सकता है कि बिना बिजली के लैपटॉप कैसे चार्ज
हो सकता है। लेकिन अब आपको लैपटॉप चार्ज करने के लिए अलग से बिजली की
जरूरत नहीं होगी।

एक अमेरिकी डिजाइन फर्म ने इस बात का दावा किया है कि उसने एक ऐसी डेस्क
तैयार की है, जिसमें साइकिल जैसी मशीन लगी है।

इस मशीन के पैडल पर पैर मारने से इलै‌क्ट्रिकल पॉवर पैदा होता है। इस
पॉवर का इस्तेमाल लैपटॉप जैसी डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।

पेडल पावर के मुताबिक, इससे सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि और भी कई घरेलू
काम मसलन, अनाज की पिसाई, वॉटर पंप चलाए जा सकते हैं।

लेकिन केवल उसी मशीन में ही इसे फिट किया जा सकेगा, जिसकी ताकत 1 हॉर्स
पावर से कम हो।

एक औसत शख्स इस पैडल से 100 वॉट बिजली पैदा कर सकता है। यही नहीं एक मिनट
में इससे पांच गैलन पानी भी खींचा जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि जब बाइसाइकिल टेक्नॉलजी अपने आप में परफेक्ट है, तो
फिर इसका इस्तेमाल सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन के लिए क्यों किया जाए। इस
टेक्नॉलजी का इस्तेमाल रोजमर्रा के और कामों के लिए भी किया जा सकता है।

--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:sanjaykumarakela.akela@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.


http://akelasakar.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment