ब्रेकअप अगर रात है तो आगे की जिंदगी सुबह है, जो कि होकर रहेगी. लिहाजा यकीन बनाए रखें और 'ब्रेकअप' की स्याह छाया से खुद को बचाएं. जरूरी नहीं कि सपनों का हमसफर आपको इतनी जल्दी मिल जाए. चिल कीजिए क्योंकि ब्रेकअप के भी फायदे होते हैं. ये रहे 10 फायदे:
1: मन की सफाई है गुरु: ब्रेकअप तो दोस्त भावनाओं के बर्तन का साफ हो जाना है, कि अंग्रेजी में जिसे 'कथार्सस' (catharsis) कहते हैं. मन में जमा पुराना गाद निकल जाता है और एक उर्वर जमीन तैयार होती है, ताकि नए सिरे से भावनाओं का उद्वेलन होता है. बाढ़ के बाद की मिट्टी हो जैसे.
2. यारी है ईमान मेरा: ब्रेकअप वह प्रस्थान बिंदु है जिसके बाद आपको नए सिरे से अपने दोस्तों की अहमियत समझ आती है. लगता है कि आपके दोस्त बहुत प्यारे हैं और अब तक नाहक ही आप उनकी अनदेखी करते रहे. उनके साथ बिताया गया समय बढ़ जाता है और दूर कहीं हिल स्टेशन पर घूम आने की प्लानिंग भी हो जाती है.
3. पार्टनर रूपी GPS से छुटकारा: आप कहां हैं, किसके साथ हैं, कब पहुंचे और कितने बजे निकलेंगे, जैसे सवालों की मियाद अब खत्म हो चुकी है. अपना पल-पल का हाल बताने के लिए आप अब किसी के प्रति उत्तरदायी नहीं हैं.
4. कब्ज का कब्जा हटेगा: आप पाएंगे कि ब्रेकअप के बाद पेट साफ रहने लगा है, जो हर खुशी की दवा है. वो ऐसे कि आपके पेट को अब बाहर के 'अनहाइजीनिक' खाने से निपटने की जरूरत नहीं पड़ती. चाउमीन, पेस्ट्री, आइसक्रीम, गोल-गप्पे और चिली पटैटो अब आपके रास्ते में नहीं आते.
5. सिर्फ अपने जायके की फिल्मे: उफ वो बोरिंग फिल्में. शुक्र मनाइए, 'उसके' टेस्ट की फिल्में देखने की मजबूरी अब नहीं रही. अकेले या दोस्तों के साथ सिर्फ वही फिल्में देखिए, जो आपको पसंद हैं.
6. रोकड़ा बचेगा: अब ये कोई बताने वाली बात है! भारी-भरकम फोन बिल्स, महंगे रेस्त्रां की डेट, फूल-पत्ती और सरप्राइज गिफ्ट जैसे चोंचलों का पैसा बचता है. आपकी जेब ग्रैविटी फील करने लगती है.
7. निगाहें मिलाने को जी चाहता है: बेरोक-टोक, बिना हिचक-झिझक के नए आकर्षण के फेर में फंसिए. किसी को प्यार से देखने के लिए अब पचास बार सोचने की जरूरत नहीं है. किसी लड़की/लड़के की तस्वीर पर अब आप पूरे हक से 'हाऊ क्यूट' लिख सकते हैं. साथ ही, तमाम पार्टियों में आपकी पूछ भी बढ़ जाती है.
8. आराम अजब चीज है: बिस्तर पर ऊंघते हुए अब मैसेज के रिप्लाई करने की जरूरत नहीं रही. 'डू यू मिस मी' जैसे सवाल अब आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं. आराम अजब चीज है, मुंह ढंक के सोइए. क्योंकि समय से सोएंगे तो आंखों के नीचे पड़ने वाले काले गड्ढों का खतरा भी टलता रहेगा.
9. किताबों का जाला साफ: ब्रेकअप बाद एक रात आती है. जब कुछ यादों को झिड़कते हुए आप अचानक महसूस करते हैं कि सिरहाने पड़ी एक किताब से जाला हट गया है. पसंद के नॉवेल, अखबार, पोएट्री, आर्टिकल सब पढ़ने के लिए अब पर्याप्त समय है. फिर इलहाम होता है कि पड़ोस के पार्क में शाम को कुछ लड़के फुटबॉल भी खेलते हैं. अलमारी खोलिए और स्पोर्ट्स शूज निकाल लीजिए.
10. रफी-मुकेश के लिए उमड़ता है प्यार: 'ब्रेकअप-ही' के बाद मुकेश और रफी के दर्द भरे नगमों का नया अर्थ खुलता है. अताउल्लाह खान के गाने भी अच्छे लगने लगते हैं. आईपॉड में कुछ नए किस्म के म्यूजिक की एंट्री होती है. मेट्रो का सफर अब बात करते नहीं, कलाम सुनते हुए बीतता है.
1: मन की सफाई है गुरु: ब्रेकअप तो दोस्त भावनाओं के बर्तन का साफ हो जाना है, कि अंग्रेजी में जिसे 'कथार्सस' (catharsis) कहते हैं. मन में जमा पुराना गाद निकल जाता है और एक उर्वर जमीन तैयार होती है, ताकि नए सिरे से भावनाओं का उद्वेलन होता है. बाढ़ के बाद की मिट्टी हो जैसे.
2. यारी है ईमान मेरा: ब्रेकअप वह प्रस्थान बिंदु है जिसके बाद आपको नए सिरे से अपने दोस्तों की अहमियत समझ आती है. लगता है कि आपके दोस्त बहुत प्यारे हैं और अब तक नाहक ही आप उनकी अनदेखी करते रहे. उनके साथ बिताया गया समय बढ़ जाता है और दूर कहीं हिल स्टेशन पर घूम आने की प्लानिंग भी हो जाती है.
3. पार्टनर रूपी GPS से छुटकारा: आप कहां हैं, किसके साथ हैं, कब पहुंचे और कितने बजे निकलेंगे, जैसे सवालों की मियाद अब खत्म हो चुकी है. अपना पल-पल का हाल बताने के लिए आप अब किसी के प्रति उत्तरदायी नहीं हैं.
4. कब्ज का कब्जा हटेगा: आप पाएंगे कि ब्रेकअप के बाद पेट साफ रहने लगा है, जो हर खुशी की दवा है. वो ऐसे कि आपके पेट को अब बाहर के 'अनहाइजीनिक' खाने से निपटने की जरूरत नहीं पड़ती. चाउमीन, पेस्ट्री, आइसक्रीम, गोल-गप्पे और चिली पटैटो अब आपके रास्ते में नहीं आते.
5. सिर्फ अपने जायके की फिल्मे: उफ वो बोरिंग फिल्में. शुक्र मनाइए, 'उसके' टेस्ट की फिल्में देखने की मजबूरी अब नहीं रही. अकेले या दोस्तों के साथ सिर्फ वही फिल्में देखिए, जो आपको पसंद हैं.
6. रोकड़ा बचेगा: अब ये कोई बताने वाली बात है! भारी-भरकम फोन बिल्स, महंगे रेस्त्रां की डेट, फूल-पत्ती और सरप्राइज गिफ्ट जैसे चोंचलों का पैसा बचता है. आपकी जेब ग्रैविटी फील करने लगती है.
7. निगाहें मिलाने को जी चाहता है: बेरोक-टोक, बिना हिचक-झिझक के नए आकर्षण के फेर में फंसिए. किसी को प्यार से देखने के लिए अब पचास बार सोचने की जरूरत नहीं है. किसी लड़की/लड़के की तस्वीर पर अब आप पूरे हक से 'हाऊ क्यूट' लिख सकते हैं. साथ ही, तमाम पार्टियों में आपकी पूछ भी बढ़ जाती है.
8. आराम अजब चीज है: बिस्तर पर ऊंघते हुए अब मैसेज के रिप्लाई करने की जरूरत नहीं रही. 'डू यू मिस मी' जैसे सवाल अब आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं. आराम अजब चीज है, मुंह ढंक के सोइए. क्योंकि समय से सोएंगे तो आंखों के नीचे पड़ने वाले काले गड्ढों का खतरा भी टलता रहेगा.
9. किताबों का जाला साफ: ब्रेकअप बाद एक रात आती है. जब कुछ यादों को झिड़कते हुए आप अचानक महसूस करते हैं कि सिरहाने पड़ी एक किताब से जाला हट गया है. पसंद के नॉवेल, अखबार, पोएट्री, आर्टिकल सब पढ़ने के लिए अब पर्याप्त समय है. फिर इलहाम होता है कि पड़ोस के पार्क में शाम को कुछ लड़के फुटबॉल भी खेलते हैं. अलमारी खोलिए और स्पोर्ट्स शूज निकाल लीजिए.
10. रफी-मुकेश के लिए उमड़ता है प्यार: 'ब्रेकअप-ही' के बाद मुकेश और रफी के दर्द भरे नगमों का नया अर्थ खुलता है. अताउल्लाह खान के गाने भी अच्छे लगने लगते हैं. आईपॉड में कुछ नए किस्म के म्यूजिक की एंट्री होती है. मेट्रो का सफर अब बात करते नहीं, कलाम सुनते हुए बीतता है.
No comments:
Post a Comment