Saturday, 24 January 2015

किस ऐसे करें कि यादगार बन जाए




किस यानी चुंबन प्यार जताने का एक तरीका है. किस ही प्यार का वो एहसास जगाता है, जिसे हर प्रेमी जोड़ा हासिल करना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि जिससे वह प्यार करता है, उसे किस करे और उसका प्रेमी भी उसे किस करे. दो लोगों के शारीरिक रूप से जुड़ने से पहले किस उन्हें भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद करती है. किस करके ही प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जताते हैं. किस जोड़े को करीब लाने में मदद करती है और इससे दोनों के बीच खुशियां बढ़ती हैं.
वैसे तो गुड मॉर्निंग किस से लेकर गुड नाइट किस तक और बेस्ट ऑफ लक से लेकर बधाई देने के लिए भी लोग एक-दूसरे को किस करते हैं. हालांकि किस का कोई खास या चुनिंदा समय नहीं होता है, लेकिन अगर आपने खास अंदाज में किस को भावनाओं के साथ जोड़कर उसे यादगार नहीं बनाया तो उस किस की अहमियत नहीं रहती.



...ताकि यादगार बन जाए किस

किस करने का हर किसी का अपना खास स्टाइल होता है और अगर आपका अपना स्टाइल नहीं है तो आप धीरे-धीरे बना लेंगे. वैसे ये भी सच है कि किसिंग के लिए कोई एक्सपर्ट मौजूद नहीं है. लेकिन ये बात गांठ बांध लें कि किस करने से पहले आपको पूरी तरह से रिलैक्स होने की जरूरत होती है. रिलैक्स होने के लिए सामान्य रूप से सांस लें. किसिंग के दौरान मुंह से सांस नहीं ले पाने की हालत में नाक से धीरे-धीरे सांस लेने की कोशिश करें और ऐसा ही अपने पार्टनर को भी करने को कहें. लेकिन ध्यान रखें कि किसिंग के दौरान पार्टनर को बीच-बीच में सांस लेने का समय दें, इससे आप प्यार को एंजॉय करेंगे.
                                                          
 
प्यार के बारे में एक और बात गांठ बांध लें कि प्यार के बीच में कुछ नहीं आना चाहिए. यही बात किसिंग पर भी लागू होती है और किसिंग के दौरान किसी अन्य चीज के बारे में ना सोचें. एक और बात... जब किसिंग के लिए दोनों के होंठ मिल रहे हों तो उस समय ऑफिस की मीटिंग, अधूरे काम, बॉस की डांट और तारीफ हर चीज को भूल जाएं. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि किसिंग के वक्त सिर्फ किस के बारे में सोचें, आगे के बारे में तोते ना उड़ाएं. एक्साइटमेंट और नर्वसनेस में जल्दबाजी ना करें.

किसिंग का कोई सही तरीका नहीं है. किस करने के लिए अपने पार्टनर की गर्दन को पीछे या एक तरफ से आराम से सहलाते हुए पकड़ें. आप चाहें तो किसिंग के दौरान पार्टनर को कमर से भी पकड़ सकते हैं. किसिंग के दौरान उनके चेहरे पर उंगलियां फिराकर आप किस के लिए उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि महिलाओं के कान के नीचे का भाग काफी संवेदनशील और उत्तेजना पैदा करने वाला होता है. कान के नीचे किस करना महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है. किस करने का एक तरीका ये भी है कि आप गले से किस करते हुए धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएं और उनके कानों में धीरे से अपने मुंह से गर्म हवा फेंकें.


ये गलतियां करने से बचें
किसिंग का अलग ही लुत्फ होता है, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो यह आपके पार्टनर के लिए किसी सजा से कम नहीं होगी. किसिंग से पहले ओरल हाइजीन का खास ध्यान रखें और इसके लिए माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने पार्टनर को आराम से किस में शामिल करें ना कि अपना पैशन दिखाने के लिए ताकत का इस्तेमाल करें, इससे आपके पार्टनर को चोट भी लग सकती है.

पहली बार किस ज्यादा लंबे समय तक ना करें, बल्कि कुछ सेकेंड बाद पार्टनर को अपने किस का एहसास करवाकर छोड़ दें. लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अगर आपका पार्टनर ज्यादा देर तक किस करना चाहता है तो उसे ऐसा करने दें.

No comments:

Post a Comment