लड़के-लड़कियों के बीच अब डेटिंग एक फैशन-सा बन गया है। कुछ लोग टाइम पास के लिए डेटिंग करते हैं तो कुछ मौज-मस्ती के लिए। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दोस्तों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए डेट पर जाते हैं जबकि बहुत-से लोग सही मायने में अपने साथी के साथ वक्त बिताने या एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने अथवा भावनात्मक रुप से जुड़ने के लिए डेटिंग का सहारा लेते हैं। डेटिंग के जो फायदे-नुकसान है वो एक अलग मुद्दा है लेकिन कई बार इसे लेकर तब अजीब मुश्किल खड़ी हो जाती है जब दोनों में से कोई एक डेटिंग पर नहीं जाना चाहता और दूसरा इसके लिए जिद करता है। ऐसे में समझ नहीं आता, कि आखिर क्या किया जाए?
दरअसल अक्सर ऐसी छोटी-सी समस्या कई बड़ी गलतफहमियों को जन्म दे सकती है। तो चलिए हम इस समस्या का समाधान किए देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बात न बिगड़े, तो ऐसे में कुछ विशेष तरीके है जिन्हें अपनाकर डेटिंग पर जाने से मना किया जा सकता है और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगता। डेटिंग के जो फायदे-नुकसान है वो एक अलग मुद्दा है लेकिन कई बार इसे लेकर तब अजीब मुश्किल खड़ी हो जाती है जब दोनों में से कोई एक डेटिंग पर नहीं जाना चाहता और दूसरा इसके लिए जिद करता है। ऐसे में समझ नहीं आता, कि आखिर क्या किया जाए?
Reasons For Cancelling A Date
भविष्य के वादे के साथ विनम्रता से मना करें
अगर आपका मन डेट पर जाने के लिए तैयार नहीं है तो सबसे सही तरीका है कि विनम्रता से अपने साथी को मना कर दें, लेकिन साथ में ये कहना न भूलें, भविष्य के लिए वह प्लान जरूर कर ले। उससे प्यार से समझाएं, कि आज भले ही आपका मन नहीं है या डेटिंग पर जाने का सही समय नहीं है, लेकिन आपको उसके साथ डेटिंग पर जाना जरूर चाहते हैं। जब आपकी व्यस्तता खत्म हो जाएगी, आप निश्चय ही उसके साथ डेट पर जाएंगे।
How To Refuse A Date
खुलकर अपनी प्राथमिकता साझा करें
अगर कोई आपके साथ डेट पर जाना चाहता है और आपके सामने कोई जरुरी काम हैं, तो साथी को खुलकर अपनी प्राथमिकता बता दें। अगर वह आपकी पढ़ाई, नौकरी या वित्तीय-व्यवस्था से जुड़ा है तो इस बारे में खुलकर अपने साथी से बात करें। इसके दो फायदे होंगे। पहला यह होगा, कि आपकी सामने की समस्या आसानी से हल हो जाएगी, दूसरा भविष्य में डेट फिक्स करने से पहले आपका साथी इसका ध्यान रखेगा।
साफ और स्पष्ट बात करें
कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी को महज दोस्त ही मानते हैं, लेकिन वह आपके बारे में गंभीर होने लगता है। ऐसे में जब वह डेट पर चलने कहे, तो स्पष्ट तौर पर बता दें, कि आप सिर्फ अच्छी दोस्ती चाहते हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं। हो सकता है उसे उस वक्त बुरा लगे, लेकिन ज्यादा समय तक भी किसी को अंधेरे में रखना ठीक नहीं होता। ऐसे मामले में दिल पर कोई बोझ न लादें। साफ और स्पष्ट बात करें।
Reasons For Cancelling A Date
मैसेज के जरिए इंकार करें
कई बार बातों-बातों में सामने से मना करते हुए ना कहने में संकोच होता है। साथ ही बातों के साथ-साथ हाव-भाव का भी असर पड़ता है। इसलिए अगर आपका मन डेट पर जाने का नहीं है, तो अच्छा होगा, कि आप मैसेज के जरिए लिखकर मना कर दें। आपका काम भी हो जाएगा और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगेगा। भले ही कुछ समय बाद खुलकर अपनी बात कह दें।
बहाना बन जाए मजबूरी
डेटिंग पर जाने से इंकार करने के लिए मन में कई विचार आते हैं, जैसे साथी को सीधे तौर पर मना कर दें, लेकिन कहीं इससे उसे बुरा न लग जाए। एक ख्याल यह भी आता है, कि उस वक्त कोई बहाना बना दें, बाकी बाद में देख लेंगे।
हालांकि बहाना उस वक्त सही साबित हो सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए। साथ ही हमेशा या ज्यादातर बहाने का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि अगर आपके साथी को सच्चाई पता चल गई, तो आपके साथी का हमेशा के लिए आप पर से भरोसा भी उठ सकता है।
दरअसल अक्सर ऐसी छोटी-सी समस्या कई बड़ी गलतफहमियों को जन्म दे सकती है। तो चलिए हम इस समस्या का समाधान किए देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बात न बिगड़े, तो ऐसे में कुछ विशेष तरीके है जिन्हें अपनाकर डेटिंग पर जाने से मना किया जा सकता है और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगता। डेटिंग के जो फायदे-नुकसान है वो एक अलग मुद्दा है लेकिन कई बार इसे लेकर तब अजीब मुश्किल खड़ी हो जाती है जब दोनों में से कोई एक डेटिंग पर नहीं जाना चाहता और दूसरा इसके लिए जिद करता है। ऐसे में समझ नहीं आता, कि आखिर क्या किया जाए?
Reasons For Cancelling A Date
भविष्य के वादे के साथ विनम्रता से मना करें
अगर आपका मन डेट पर जाने के लिए तैयार नहीं है तो सबसे सही तरीका है कि विनम्रता से अपने साथी को मना कर दें, लेकिन साथ में ये कहना न भूलें, भविष्य के लिए वह प्लान जरूर कर ले। उससे प्यार से समझाएं, कि आज भले ही आपका मन नहीं है या डेटिंग पर जाने का सही समय नहीं है, लेकिन आपको उसके साथ डेटिंग पर जाना जरूर चाहते हैं। जब आपकी व्यस्तता खत्म हो जाएगी, आप निश्चय ही उसके साथ डेट पर जाएंगे।
How To Refuse A Date
खुलकर अपनी प्राथमिकता साझा करें
अगर कोई आपके साथ डेट पर जाना चाहता है और आपके सामने कोई जरुरी काम हैं, तो साथी को खुलकर अपनी प्राथमिकता बता दें। अगर वह आपकी पढ़ाई, नौकरी या वित्तीय-व्यवस्था से जुड़ा है तो इस बारे में खुलकर अपने साथी से बात करें। इसके दो फायदे होंगे। पहला यह होगा, कि आपकी सामने की समस्या आसानी से हल हो जाएगी, दूसरा भविष्य में डेट फिक्स करने से पहले आपका साथी इसका ध्यान रखेगा।
साफ और स्पष्ट बात करें
कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी को महज दोस्त ही मानते हैं, लेकिन वह आपके बारे में गंभीर होने लगता है। ऐसे में जब वह डेट पर चलने कहे, तो स्पष्ट तौर पर बता दें, कि आप सिर्फ अच्छी दोस्ती चाहते हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं। हो सकता है उसे उस वक्त बुरा लगे, लेकिन ज्यादा समय तक भी किसी को अंधेरे में रखना ठीक नहीं होता। ऐसे मामले में दिल पर कोई बोझ न लादें। साफ और स्पष्ट बात करें।
Reasons For Cancelling A Date
मैसेज के जरिए इंकार करें
कई बार बातों-बातों में सामने से मना करते हुए ना कहने में संकोच होता है। साथ ही बातों के साथ-साथ हाव-भाव का भी असर पड़ता है। इसलिए अगर आपका मन डेट पर जाने का नहीं है, तो अच्छा होगा, कि आप मैसेज के जरिए लिखकर मना कर दें। आपका काम भी हो जाएगा और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगेगा। भले ही कुछ समय बाद खुलकर अपनी बात कह दें।
बहाना बन जाए मजबूरी
डेटिंग पर जाने से इंकार करने के लिए मन में कई विचार आते हैं, जैसे साथी को सीधे तौर पर मना कर दें, लेकिन कहीं इससे उसे बुरा न लग जाए। एक ख्याल यह भी आता है, कि उस वक्त कोई बहाना बना दें, बाकी बाद में देख लेंगे।
हालांकि बहाना उस वक्त सही साबित हो सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए। साथ ही हमेशा या ज्यादातर बहाने का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि अगर आपके साथी को सच्चाई पता चल गई, तो आपके साथी का हमेशा के लिए आप पर से भरोसा भी उठ सकता है।
No comments:
Post a Comment