आंखों ही आंखों में इशारा हो जाने पर दिल से दिल की बात हो जाती है लेकिन जब आप एक-दूसरे से दूर हों और अपना प्यार उन्हें पहुंचाना हो तो बड़ी मुश्किल पैदा हो जाती है क्योंकि क्या कहें कुछ कहा भी न जाए और बिन कहे चुप रहा भी न जाए…।
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि समझने वाले समझ भी जाएं और जमाना देखता रह जाए। ये संकेत क्या हो सकते हैं आइए जानें-
लाल गुलाब की कली दर्शाती है कि आप उनसे प्यार करते हैं
गुलाबी रंग का गुलाब आपकी दोस्ती को दर्शाता है
पीला गुलाब यानी कि आप उनका सम्मान करते हैं
सफेद गुलाब आपके मन की शुद्धता का प्रतीक है
143 यानी कि आई लव यू
यदि आप अपने प्रिय को प्यार भरा चुंबन भेजना चाहते हैं तो इसे ‘एक्स’ लिखकर दर्शाया जा सकता है।
‘ओ’ का संकेत देने का अर्थ है कि आप अपने प्रिय को अपनी बांहों में लेना चाह रहे हैं।
‘एसडब्ल्यूएके’ यानी सील्ड विथ अ किस
ये हुई आपके प्यार को संकेतों में व्यक्त करने के लिए कुछ टिप्स, तो क्या कहते हैं। यदि आप अपनी प्रिया से कुछ दिनों तक दूर भी हैं तो ज्यादा उदास न हों, प्रतीकात्मक रूप से ही सही अपने दिल की बात तो उन तक पहुंचा ही सकते हैं।
फिर कोई जरूरी नहीं कि केवल यही संकेत हों इनके अलावा भी तो आप अपने संकेत बना सकते हैं, जो सिर्फ आप दोनों को पता हों… ठीक है ना!
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि समझने वाले समझ भी जाएं और जमाना देखता रह जाए। ये संकेत क्या हो सकते हैं आइए जानें-
लाल गुलाब की कली दर्शाती है कि आप उनसे प्यार करते हैं
गुलाबी रंग का गुलाब आपकी दोस्ती को दर्शाता है
पीला गुलाब यानी कि आप उनका सम्मान करते हैं
सफेद गुलाब आपके मन की शुद्धता का प्रतीक है
143 यानी कि आई लव यू
यदि आप अपने प्रिय को प्यार भरा चुंबन भेजना चाहते हैं तो इसे ‘एक्स’ लिखकर दर्शाया जा सकता है।
‘ओ’ का संकेत देने का अर्थ है कि आप अपने प्रिय को अपनी बांहों में लेना चाह रहे हैं।
‘एसडब्ल्यूएके’ यानी सील्ड विथ अ किस
ये हुई आपके प्यार को संकेतों में व्यक्त करने के लिए कुछ टिप्स, तो क्या कहते हैं। यदि आप अपनी प्रिया से कुछ दिनों तक दूर भी हैं तो ज्यादा उदास न हों, प्रतीकात्मक रूप से ही सही अपने दिल की बात तो उन तक पहुंचा ही सकते हैं।
फिर कोई जरूरी नहीं कि केवल यही संकेत हों इनके अलावा भी तो आप अपने संकेत बना सकते हैं, जो सिर्फ आप दोनों को पता हों… ठीक है ना!
No comments:
Post a Comment