Saturday, 24 January 2015

जस्ट चिल डूड, ब्रेकअप के भी फायदे होते हैं

ब्रेकअप अगर रात है तो आगे की जिंदगी सुबह है, जो कि होकर रहेगी. लिहाजा यकीन बनाए रखें और 'ब्रेकअप' की स्याह छाया से खुद को बचाएं. जरूरी नहीं कि सपनों का हमसफर आपको इतनी जल्दी मिल जाए. चिल कीजिए क्योंकि ब्रेकअप के भी फायदे होते हैं. ये रहे 10 फायदे: 

1: मन की सफाई है गुरु: ब्रेकअप तो दोस्त भावनाओं के बर्तन का साफ हो जाना है, कि अंग्रेजी में जिसे 'कथार्सस' (catharsis) कहते हैं. मन में जमा पुराना गाद निकल जाता है और एक उर्वर जमीन तैयार होती है, ताकि नए सिरे से भावनाओं का उद्वेलन होता है. बाढ़ के बाद की मिट्टी हो जैसे.

2. यारी है ईमान मेरा: ब्रेकअप वह प्रस्थान बिंदु है जिसके बाद आपको नए सिरे से अपने दोस्तों की अहमियत समझ आती है. लगता है कि आपके दोस्त बहुत प्यारे हैं और अब तक नाहक ही आप उनकी अनदेखी करते रहे. उनके साथ बिताया गया समय बढ़ जाता है और दूर कहीं हिल स्टेशन पर घूम आने की प्लानिंग भी हो जाती है.

3. पार्टनर रूपी GPS से छुटकारा: आप कहां हैं, किसके साथ हैं, कब पहुंचे और कितने बजे निकलेंगे, जैसे सवालों की मियाद अब खत्म हो चुकी है. अपना पल-पल का हाल बताने के लिए आप अब किसी के प्रति उत्तरदायी नहीं हैं.

4. कब्ज का कब्जा हटेगा: आप पाएंगे कि ब्रेकअप के बाद पेट साफ रहने लगा है, जो हर खुशी की दवा है. वो ऐसे कि आपके पेट को अब बाहर के 'अनहाइजीनिक' खाने से निपटने की जरूरत नहीं पड़ती. चाउमीन, पेस्ट्री, आइसक्रीम, गोल-गप्पे और चिली पटैटो अब आपके रास्ते में नहीं आते.

5. सिर्फ अपने जायके की फिल्मे: उफ वो बोरिंग फिल्में. शुक्र मनाइए, 'उसके' टेस्ट की फिल्में देखने की मजबूरी अब नहीं रही. अकेले या दोस्तों के साथ सिर्फ वही फिल्में देखिए, जो आपको पसंद हैं.

6. रोकड़ा बचेगा: अब ये कोई बताने वाली बात है! भारी-भरकम फोन बिल्स, महंगे रेस्त्रां की डेट, फूल-पत्ती और सरप्राइज गिफ्ट जैसे चोंचलों का पैसा बचता है. आपकी जेब ग्रैविटी फील करने लगती है.

7. निगाहें मिलाने को जी चाहता है: बेरोक-टोक, बिना हिचक-झिझक के नए आकर्षण के फेर में फंसिए. किसी को प्यार से देखने के लिए अब पचास बार सोचने की जरूरत नहीं है. किसी लड़की/लड़के की तस्वीर पर अब आप पूरे हक से 'हाऊ क्यूट' लिख सकते हैं. साथ ही, तमाम पार्टियों में आपकी पूछ भी बढ़ जाती है.

8. आराम अजब चीज है: बिस्तर पर ऊंघते हुए अब मैसेज के रिप्लाई करने की जरूरत नहीं रही. 'डू यू मिस मी' जैसे सवाल अब आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं. आराम अजब चीज है, मुंह ढंक के सोइए. क्योंकि समय से सोएंगे तो आंखों के नीचे पड़ने वाले काले गड्ढों का खतरा भी टलता रहेगा.

9. किताबों का जाला साफ: ब्रेकअप बाद एक रात आती है. जब कुछ यादों को झिड़कते हुए आप अचानक महसूस करते हैं कि सिरहाने पड़ी एक किताब से जाला हट गया है. पसंद के नॉवेल, अखबार, पोएट्री, आर्टिकल सब पढ़ने के लिए अब पर्याप्त समय है. फिर इलहाम होता है कि पड़ोस के पार्क में शाम को कुछ लड़के फुटबॉल भी खेलते हैं. अलमारी खोलिए और स्पोर्ट्स शूज निकाल लीजिए.

10. रफी-मुकेश के लिए उमड़ता है प्यार: 'ब्रेकअप-ही' के बाद मुकेश और रफी के दर्द भरे नगमों का नया अर्थ खुलता है. अताउल्लाह खान के गाने भी अच्छे लगने लगते हैं. आईपॉड में कुछ नए किस्म के म्यूजिक की एंट्री होती है. मेट्रो का सफर अब बात करते नहीं, कलाम सुनते हुए बीतता है.

गर्लफ्रेंड चेप हो जाए तो….


हर इंसान में कुछ अच्छाइयां और कुछ बुराइयां होती हैं। मानव मन की प्रवृत्ति हमेशा से ही बुराइयों पर ध्यान देने की रही है। इंसान की सौ अच्छाइयों के आगे उसकी एक बुराई भारी पड़ जाती है। हम अपने प्रियजनों की अच्छाइयों को भूल जाते हैं और उनकी बुरी बातों को दिल से लगा लेते हैं। और यही बुरी बातें हमारे रिश्तों में कड़वाहट और दूरियों का कारण बन जाती हैं। और जब बात हो हमारी लव लाइफ की तो ऐसा होना लाजमी है।


आइए जानते हैं कि लड़कियों की ऐसी कौन सी पांच बातें हैं जो लड़कों को नहीं है पसंद।


कितना रोती हो तुम: लड़कों को सबसे ज्यादा चिढ़ लड़कियों के रोने से है। कोई अनचाही बात हुई नहीं और उनका रोना शुरु। फिर उन्हें मनाओ तो और रोने लगती हैं और नहीं मनाओं तो भी दिक्कत होती है।


मार्केट चलें: लड़कियों का हर बात में लड़कों पर निर्भर रहना उन्हें कतई पसंद नहीं है। उनका मानना है कि लड़कियों को अपने काम खुद करने चाहिए। छोटी-छोटी बातों के लिए उन्हें हम पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। अगर उन्हें शॉपिंग जाना है और हमारे पास टाइम नहीं है तो उन्हें खुद चले जाना चाहिए।


तुम हमेशा ऐसा करते हों: लड़कियों के ओवर रिएक्ट करने से भी उन्हें चिढ़ है। उनका मानना है कि लड़कियां ऐसे बिहेव करती हैं जैसे कि उस बात से बड़ी बात तो कोई हो ही नहीं सकती। जिस बात को प्यार के साथ आसानी से समझाया जा सकता है उसी को वे इतना बढ़ा देती हैं कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।


वो लड़की कौन है: लड़कों की नापसंदगी में लड़कियों का शक करना भी शामिल है। उनकी बात-बात पर जासूसी करने से लड़कों को नफरत है। उनका हर बात में पूछना कि कहां गए थे, क्यों गए थे, उस लड़की से क्यों बात कर रहे थे, कौन है वह तुम्हारी जैसे कई सवाल हैं जो लड़कों को परेशान करते हैं।


बस मेरे लिए ही टाइम नहीं है तुम्हारे पास: लड़कों को लड़कियों का पसेसिव नेचर भी नहीं भाता। ब्वॉयफ्रेंड्स का मानना है कि हर रिश्ते की अहमियत होती है और सभी को समय देना भी जरुरी है। किसी एक रिश्ते के लिए हम बाकी को दरकिनार नहीं कर सकते।

जब करना हो एक लड़की को इम्प्रेस

वाउ यार क्या बॉडी है उसकी’, ‘ही इज़ सो क्यूट न’, ‘क्या गाता है यार’ ऐसे कई वाक्य आपने अक्सर लड़कियों को कहते सुना ही होगा और लड़कियों को इंप्रेस करने का भी जरुर सोचा होगा।


लड़कियों को इंप्रेस करना भी एक कला है दोस्तों, जिसमें हर कोई माहिर नहीं होता। किसी के पास तो ये खूबियां गॉड गिफ्ट के रूप में होती हैं और किसी के पास नहीं। जिनके पास ये खूबियां नहीं हैं उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। अपनी पर्सनेलिटी में थोड़ा सा सुधार कर वे भी इस काबिल बन सकते हैं।


चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्या हैं वे बातें जिनसे लड़कियां होती हैं इंप्रेस।


अकड़ू : लड़कियां हमेशा ऐसे लड़कों की तरफ ध्यान देती हैं जो उन्हें भाव ही न दें, जिनकी लड़कियों में कोई खासी रुचि ही न हो। तो अगर आपकी लड़कियों को देखकर मचल जाने की प्रवृत्ति है तो जरा संभल जाइए और अपनी भावनाओं पर काबू रखिए। एकदम से उनके सामने ऐसा बिहेव मत कीजिए जिससे उन्हें लगे कि आप उन्हें पसंद करते हैं।


दबंग : लड़कियों को लड़कों का कॉन्फिडेंट नेचर बहुत भाता है। उन्हें शर्मीले और संकोची लड़के बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसलिए कभी भी बात करने में हिचकिचाएं नहीं और खुलकर अपनी बात कहें।


शरीफ : लड़कियां ऐसे लड़कों की तरफ आकर्षित होती हैं जो माचो प्लस जेंटलमेन हों। जो स्वभाव से सरल, सीधे हों लेकिन जरुरत पड़ने पर आक्रामक रुख भी अपना सकें। ऐसे लड़कों के साथ वे खुद को प्रोटेक्टिव फील करती हैं।


गंभीर : लड़कियों को पीछे लगने वाले लड़के कतई पसंद नहीं हैं जो आई लव यू कहते हुए उनके पीछे घूमते रहें। उन्हें वे लड़के पसंद आते हैं जो अपने आत्मसम्मान को बनाए रखें। अगर आपने अपनी फीलिंग्स उन्हें बता दी है तो उनसे हर समय उसका जबाब न मांगें।

इन सब के अलावा लड़कियां लड़कों की कुछ स्पेशल क्वॉलिटीज( सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग जैसा कुछ भी), स्टाइल स्टेटमेंट और मैनेरिज्म की भी कायल होती हैं। रखिए इन खास टिप्स को अपनी जेब में ताकि अगल‍ी बार जब लड़की रिझाने का मौका मिले तो आप ही बाजी मार ले जाएं।

लड़कियां पटाने के लिए भी दिमाग चाहिए

1. Har Ladki Apne Khubsurti Ki Tarif Sunana Chahti Hai Issliye Aap Unki Khubsurti Ka Hamesha Tarif Karte Rahe. Ye Ladki Patane Ka Super Hit Formula Hai.



2. Aap Unhe Hamesha Ye Kahe Ki Wo Duniya Ki Sabse Beautiful Ladki Hai. Wo Aap Se Hamesha Khush Rahegi Aur Easily Set Ho Jayegi.



3. Mere Ek Dost Ki 56 Girl Friend Hai. Usne Un Sabhi Ko Patane Ke Liye Jo Formula Use Kiya Hai Wo Hai- “Ladkiyon Se Hamesha Unke Baare Me Hi Baate Karo”. Wo Hamesha Ladkiyon Se Unke Hi Baare Me Baate Karte Rahta Tha Aur Ladkiyan Pat Gai.


4. Unse hamesha Achhi Baate Hi Kare, Tabhi Kamyabi Milegi.



5. Aap Unse Ye Kahe Ki Aap Unke Liye Kuch Bhi Kar Sakte Hai, Wo Aap Se Impress Hogi Hi.



6. Maximum Ladkiyan Clean Shave Kiye Hue Ladko Ko Like Karti Hai Issliye Achi Dikhne Ke Liye Shave Karte Rahe.

7. Ladkiyon Ko Kabhi Bhi Ghur Kar Naa Dekhe Balki Unhe Hamesha Pyaar Bhari Nazaron Se Hi Dekhe, Ladki Aapki Diwani Ho Jayegi.



8. Agar Kabhi Unke Sath Film Jane Ka Mauka Mile To Koi Romantic Film Hi Dekhne Jaye, Unke Sath Romantic Film Dekhi Matlab Ladki Patti.


9. Ladkiyan Apne Julfon (Hair) Ki Tarif Sunana Pasand Karti Hai, Issliye Unhe Patane Ke Liye Unke Julfon Par Shayari Sunaye Yaa Tarif Kare.


10. Aap Unki Sabhi Baaton Par Agree Kare Unke Kisi Bhi Baaton Ko Naa Kaate, Aap Dono Ke Think Milne Ka Ehsas Dilakar Bhi Aap Unhe Aasani Se Pata Sakte Hai.


11. Aap Unke Sath Hamesha Unke Baare Me Hi Baate Kare, Aur Unko Special Hone Ka Ehsas Jarur Dilaye, Isse Wo Aapki Diwani Ho Jayegi


किस ऐसे करें कि यादगार बन जाए




किस यानी चुंबन प्यार जताने का एक तरीका है. किस ही प्यार का वो एहसास जगाता है, जिसे हर प्रेमी जोड़ा हासिल करना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि जिससे वह प्यार करता है, उसे किस करे और उसका प्रेमी भी उसे किस करे. दो लोगों के शारीरिक रूप से जुड़ने से पहले किस उन्हें भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद करती है. किस करके ही प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जताते हैं. किस जोड़े को करीब लाने में मदद करती है और इससे दोनों के बीच खुशियां बढ़ती हैं.
वैसे तो गुड मॉर्निंग किस से लेकर गुड नाइट किस तक और बेस्ट ऑफ लक से लेकर बधाई देने के लिए भी लोग एक-दूसरे को किस करते हैं. हालांकि किस का कोई खास या चुनिंदा समय नहीं होता है, लेकिन अगर आपने खास अंदाज में किस को भावनाओं के साथ जोड़कर उसे यादगार नहीं बनाया तो उस किस की अहमियत नहीं रहती.



...ताकि यादगार बन जाए किस

किस करने का हर किसी का अपना खास स्टाइल होता है और अगर आपका अपना स्टाइल नहीं है तो आप धीरे-धीरे बना लेंगे. वैसे ये भी सच है कि किसिंग के लिए कोई एक्सपर्ट मौजूद नहीं है. लेकिन ये बात गांठ बांध लें कि किस करने से पहले आपको पूरी तरह से रिलैक्स होने की जरूरत होती है. रिलैक्स होने के लिए सामान्य रूप से सांस लें. किसिंग के दौरान मुंह से सांस नहीं ले पाने की हालत में नाक से धीरे-धीरे सांस लेने की कोशिश करें और ऐसा ही अपने पार्टनर को भी करने को कहें. लेकिन ध्यान रखें कि किसिंग के दौरान पार्टनर को बीच-बीच में सांस लेने का समय दें, इससे आप प्यार को एंजॉय करेंगे.
                                                          
 
प्यार के बारे में एक और बात गांठ बांध लें कि प्यार के बीच में कुछ नहीं आना चाहिए. यही बात किसिंग पर भी लागू होती है और किसिंग के दौरान किसी अन्य चीज के बारे में ना सोचें. एक और बात... जब किसिंग के लिए दोनों के होंठ मिल रहे हों तो उस समय ऑफिस की मीटिंग, अधूरे काम, बॉस की डांट और तारीफ हर चीज को भूल जाएं. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि किसिंग के वक्त सिर्फ किस के बारे में सोचें, आगे के बारे में तोते ना उड़ाएं. एक्साइटमेंट और नर्वसनेस में जल्दबाजी ना करें.

किसिंग का कोई सही तरीका नहीं है. किस करने के लिए अपने पार्टनर की गर्दन को पीछे या एक तरफ से आराम से सहलाते हुए पकड़ें. आप चाहें तो किसिंग के दौरान पार्टनर को कमर से भी पकड़ सकते हैं. किसिंग के दौरान उनके चेहरे पर उंगलियां फिराकर आप किस के लिए उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि महिलाओं के कान के नीचे का भाग काफी संवेदनशील और उत्तेजना पैदा करने वाला होता है. कान के नीचे किस करना महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है. किस करने का एक तरीका ये भी है कि आप गले से किस करते हुए धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएं और उनके कानों में धीरे से अपने मुंह से गर्म हवा फेंकें.


ये गलतियां करने से बचें
किसिंग का अलग ही लुत्फ होता है, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो यह आपके पार्टनर के लिए किसी सजा से कम नहीं होगी. किसिंग से पहले ओरल हाइजीन का खास ध्यान रखें और इसके लिए माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने पार्टनर को आराम से किस में शामिल करें ना कि अपना पैशन दिखाने के लिए ताकत का इस्तेमाल करें, इससे आपके पार्टनर को चोट भी लग सकती है.

पहली बार किस ज्यादा लंबे समय तक ना करें, बल्कि कुछ सेकेंड बाद पार्टनर को अपने किस का एहसास करवाकर छोड़ दें. लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अगर आपका पार्टनर ज्यादा देर तक किस करना चाहता है तो उसे ऐसा करने दें.

जब बॉयफ्रेंड का मन हो और गर्लफेंड ना कह रही हो….


लड़के-लड़कियों के बीच अब डेटिंग एक फैशन-सा बन गया है। कुछ लोग टाइम पास के लिए डेटिंग करते हैं तो कुछ मौज-मस्ती के लिए। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दोस्तों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए डेट पर जाते हैं जबकि बहुत-से लोग सही मायने में अपने साथी के साथ वक्त बिताने या एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने अथवा भावनात्मक रुप से जुड़ने के लिए डेटिंग का सहारा लेते हैं। डेटिंग के जो फायदे-नुकसान है वो एक अलग मुद्दा है लेकिन कई बार इसे लेकर तब अजीब मुश्किल खड़ी हो जाती है जब दोनों में से कोई एक डेटिंग पर नहीं जाना चाहता और दूसरा इसके लिए जिद करता है। ऐसे में समझ नहीं आता, कि आखिर क्या किया जाए?

दरअसल अक्सर ऐसी छोटी-सी समस्या कई बड़ी गलतफहमियों को जन्म दे सकती है। तो चलिए हम इस समस्या का समाधान किए देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बात न बिगड़े, तो ऐसे में कुछ विशेष तरीके है जिन्हें अपनाकर डेटिंग पर जाने से मना किया जा सकता है और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगता। डेटिंग के जो फायदे-नुकसान है वो एक अलग मुद्दा है लेकिन कई बार इसे लेकर तब अजीब मुश्किल खड़ी हो जाती है जब दोनों में से कोई एक डेटिंग पर नहीं जाना चाहता और दूसरा इसके लिए जिद करता है। ऐसे में समझ नहीं आता, कि आखिर क्या किया जाए?


Reasons For Cancelling A Date

भविष्य के वादे के साथ विनम्रता से मना करें



अगर आपका मन डेट पर जाने के लिए तैयार नहीं है तो सबसे सही तरीका है कि विनम्रता से अपने साथी को मना कर दें, लेकिन साथ में ये कहना न भूलें, भविष्य के लिए वह प्लान जरूर कर ले। उससे प्यार से समझाएं, कि आज भले ही आपका मन नहीं है या डेटिंग पर जाने का सही समय नहीं है, लेकिन आपको उसके साथ डेटिंग पर जाना जरूर चाहते हैं। जब आपकी व्यस्तता खत्म हो जाएगी, आप निश्चय ही उसके साथ डेट पर जाएंगे।


How To Refuse A Date

खुलकर अपनी प्राथमिकता साझा करें



अगर कोई आपके साथ डेट पर जाना चाहता है और आपके सामने कोई जरुरी काम हैं, तो साथी को खुलकर अपनी प्राथमिकता बता दें। अगर वह आपकी पढ़ाई, नौकरी या वित्तीय-व्यवस्था से जुड़ा है तो इस बारे में खुलकर अपने साथी से बात करें। इसके दो फायदे होंगे। पहला यह होगा, कि आपकी सामने की समस्या आसानी से हल हो जाएगी, दूसरा भविष्य में डेट फिक्स करने से पहले आपका साथी इसका ध्यान रखेगा।

साफ और स्पष्ट बात करें

कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी को महज दोस्त ही मानते हैं, लेकिन वह आपके बारे में गंभीर होने लगता है। ऐसे में जब वह डेट पर चलने कहे, तो स्पष्ट तौर पर बता दें, कि आप सिर्फ अच्छी दोस्ती चाहते हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं। हो सकता है उसे उस वक्त बुरा लगे, लेकिन ज्यादा समय तक भी किसी को अंधेरे में रखना ठीक नहीं होता। ऐसे मामले में दिल पर कोई बोझ न लादें। साफ और स्पष्ट बात करें।

 Reasons For Cancelling A Date

मैसेज के जरिए इंकार करें


कई बार बातों-बातों में सामने से मना करते हुए ना कहने में संकोच होता है। साथ ही बातों के साथ-साथ हाव-भाव का भी असर पड़ता है। इसलिए अगर आपका मन डेट पर जाने का नहीं है, तो अच्छा होगा, कि आप मैसेज के जरिए लिखकर मना कर दें। आपका काम भी हो जाएगा और सामनेवाले को बुरा भी नहीं लगेगा। भले ही कुछ समय बाद खुलकर अपनी बात कह दें।

बहाना बन जाए मजबूरी


डेटिंग पर जाने से इंकार करने के लिए मन में कई विचार आते हैं, जैसे साथी को सीधे तौर पर मना कर दें, लेकिन कहीं इससे उसे बुरा न लग जाए। एक ख्याल यह भी आता है, कि उस वक्त कोई बहाना बना दें, बाकी बाद में देख लेंगे।


हालांकि बहाना उस वक्त सही साबित हो सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए। साथ ही हमेशा या ज्यादातर बहाने का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि अगर आपके साथी को सच्चाई पता चल गई, तो आपके साथी का हमेशा के लिए आप पर से भरोसा भी उठ सकता है।

अगर गर्लफ्रेंड को मैसेज में ‘किस’ भेजना चाहते हैं तो….

आंखों ही आंखों में इशारा हो जाने पर दिल से दिल की बात हो जाती है लेकिन जब आप एक-दूसरे से दूर हों और अपना प्यार उन्हें पहुंचाना हो तो बड़ी मुश्किल पैदा हो जाती है क्योंकि क्या कहें कुछ कहा भी न जाए और बिन कहे चुप रहा भी न जाए…।

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि समझने वाले समझ भी जाएं और जमाना देखता रह जाए। ये संकेत क्या हो सकते हैं आइए जानें-

लाल गुलाब की कली दर्शाती है कि आप उनसे प्यार करते हैं

गुलाबी रंग का गुलाब आपकी दोस्ती को दर्शाता है

पीला गुलाब यानी कि आप उनका सम्मान करते हैं

सफेद गुलाब आपके मन की शुद्धता का प्रतीक है

143 यानी कि आई लव यू

यदि आप अपने प्रिय को प्यार भरा चुंबन भेजना चाहते हैं तो इसे ‘एक्स’ लिखकर दर्शाया जा सकता है।

‘ओ’ का संकेत देने का अर्थ है कि आप अपने प्रिय को अपनी बांहों में लेना चाह रहे हैं।

‘एसडब्ल्यूएके’ यानी सील्ड विथ अ किस

ये हुई आपके प्यार को संकेतों में व्यक्त करने के लिए कुछ टिप्स, तो क्या कहते हैं। यदि आप अपनी प्रिया से कुछ दिनों तक दूर भी हैं तो ज्यादा उदास न हों, प्रतीकात्मक रूप से ही सही अपने दिल की बात तो उन तक पहुंचा ही सकते हैं।

फिर कोई जरूरी नहीं कि केवल यही संकेत हों इनके अलावा भी तो आप अपने संकेत बना सकते हैं, जो सिर्फ आप दोनों को पता हों… ठीक है ना!

Friday, 2 January 2015

पता नहीं वो मुझसे प्यार करता है कि नहीं

ऐसा कहा जाता है कि प्यार इंसान को बदलकर रख देता है. प्यार आपको हसना सिखा देता है, हसने वालों को रोना सिखा देता है और वे लोग जो बहुत बक-बक करते हैं उन्हें भी प्यार खुद में व्यस्त रहना सिखा देता है. खूबसूरत प्यार के साइड इफेक्ट्स तो बहुत हैं लेकिन किस तरह यह प्यार दूसरे को प्रभावित करता है यह सभी लोगों पर अलग-अलग लागू होता है. अब देखिए कुछ बातें तो मैं ही आपको बता देता हूं बाकी कुछ आप खुद समझ जाइएगा.


प्यार में सिर्फ ख्याल ही नहीं बदलते बल्कि व्यवहार भी बदल जाता है फिर चाहे वो किसी एक के लिए हो या बाकी सबके प्रति। किसी के व्यवहार को भांप कर उसके दिल का हाल पता करना इतना मुश्किल भी नहीं होता। जैसे कि कोई बेहद खुश रहने लगता है, कोई ज्यादा बात करने लगता है, तो कोई चुप रहने लगता है, कोई मुस्कुराने लगता है तो कोई आपको देखने के लिए बैचेन रहता है। आंखों की चमक और चेहरे की रौनक दिल का हाल बयां करने के लिए काफी होती है। बस जरूरत होती है तो प्यार की इस भाषा को सही तरह से समझने की।



जब कोई किसी को पसंद करता है तो हर हाल में उसका साथ देना चाहता है। दरअसल इश्क वो एहसास है जिसकी गिरफ्त में आने के बाद किसी भी इंसान के लिए अपने प्यार को मुश्किल में देखने से बड़ा दर्द कोई दूसरा नहीं होता। इसलिए जब कोई लड़की आपका जरूरत से ज्यादा सहयोग करें, आपके लिए हर मुश्किल का सामना करने को तैयार मिले, तो देख लीजिए कहीं उसे आपसे प्यार तो नहीं हो गया है।



प्यार में अक्सर लोग अपने आपको भूलकर अपने साथी की खुशियों और जरूरतों का ख्याल रखने लगते हैं। अगर कोई लड़की आपके जरूरतों का ध्यान रखने लगे, जैसे कि आपको खाने में क्या पसंद है, आपके कपड़े तैयार है या नहीं, आपको भूख तो नहीं लगी, आपको कोई परेशानी तो नहीं हो रही वगैरह….वगैरह। ज्यादातर मामलों में यह लक्षण प्यार के ही साबित होते हैं।