दोस्तों, बहुत दिनों से मैं एक और ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहा था। नया ब्लॉग किस टॉपिक पे होगा ये मुझे पिछले 1 साल से क्लियर है, मैंने सोचा था कि अपनी जॉब छोड़ने के 2-3 महीने बाद एक नया डोमेन नेम लेकर मैं इसे शुरू कर दूंगा।
क्यों मैं एक नया ब्लॉग बनाना चाहता था ?
इसका सबसे बड़ा reason था-“ don’t put all your eggs in one basket” मतलब risk diversify करने के लिए….मैं सोच रहा था कि अगर किसी वजह से KS में कोई गड़बड़ी आ जाती है… site hack हो जाती है, malware आ जाता है, etc तो उस case में भी कम से कम दुसरा ब्लॉग तो सही से चलता रहेगा। पर कुलदीप जी ने समझाया कि अगर मेरे पास डोमेन नेम है और साईट का पूरा बैकअप है तो कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम आ जाए साईट फिर से live हो सकती है।
दुसरा, उन्होंने एक प्रैक्टिकल प्रॉब्लम के बारे में बताया कि दो साईट manage करने में दुगना effort लगेगा और जो टाइम मैं quality content create करने में लगा सकता हूँ वो unimportant चीजों में चला जाएगा।
और आज ये पोस्ट इस दिशा में पहला कदम है !
नयी category किस subject पर होगी ?
नयी केटेगरी का सब्जेक्ट होगा – BUSINESS / बिजनेस
जी हाँ, इस नयी category के अंतर्गत मैं आपसे बिजनेस या व्यापार related content शेयर करूँगा।
Business related content से आपका क्या मतलब है ?
बिजनेस अपने आप में बहुत wide subject है। Future में मैं इस subject के under आने वाली कोई भी चीज share कर सकता हूँ but for the time being मेरा focus इस पर होगा कि कोई business practically किया कैसे जाता है और अगर किसी को इसे शुरू करना है तो उसे क्या-क्या करना होगा ?
For example: अगर किसी को चाय की दुकान खोलनी है तो मेरी कोशिश होगी कि मैं बता पाऊं :
- इसमें कितना खर्च आएगा
- क्या-क्या सामान लगेगा
- क्या-क्या challenges आ सकते हैं ?
- कमाई कितनी हो सकती है
- इस बिजनेस में सफलता पाने के टिप्स
- इत्यादि
आपने इतने छोटे बिजनेस का example क्यों लिया ?
पहली चीज, कोई भी बिजनेस शुरुआत में छोटा हो सकता है पर वो छोटा ही रहे ऐसा ज़रूरी नहीं है। अगर खोजें तो आपके शहर में ही चाय बेचकर महीने का लाखों कमाने वाले मिल जायेंगे।
दूसरी ये कि मैंने फिलहाल छोटे और मझले साइज़ के बिजनेस जो कुछ सौ से कुछ लाख तक रुपये लगा कर शुरू किये जा सकें के बारे में बताने के लिए सोचा है इसलिए ऐसा ही एक्जाम्पल लिया है।
आप किसी बिजनेस के बारे में बताएँगे कैसे ?
मैं जिस भी बिजनेस के बारे में बताना चाहता हूँ पहले उसके बारे में नेट से कुछ इनफार्मेशन लेने की कोशिश करूँगा। But I know, मुझे जैसी प्रैक्टिकल जानकारी चाहिए वो इस तरह से मिलना मुश्किल है, इसलिए मेरा प्रयास होगा कि market में जाकर ऐसे लोगों से मिलूं जो ये काम कर रहे हैं। उनसे मिल कर मैं बिजनेस की बारीकियां समझने की कोशिश करूँगा और फिर उन्हें आपसे शेयर करूँगा। और चूँकि मैं गोरखपुर में रहता हूँ तो अधिकतर मैं यहीं के लोगों से मिलकर ये काम करूँगा।
इसकी क्या ज़रूरत है ? इसका purpose क्या है ?
किसी भी समय में इंसान को ideally वो काम करना चाहिए जो उसे सबसे महत्त्वपूर्ण लगे और साथ ही उस काम को करने की उसके अन्दर क्षमता हो। मुझे लगता है कि अगर मैं बिजनेस से related बातें लोगों से शेयर करूँ तो बहुत से लोग जो सिर्फ अपना बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं वाकई में अपना बिजनेस शुरू कर पायेंगे।
मैं भविष्य देखता हूँ, मैं देखता हूँ कि मेरे इस काम से मेरी लाइफ में और मेरे मरने के बाद भी लाखों entrepreneurs पैदा हो पायेंगे। और इन लाखों entrepreneurs द्वारा करोड़ों jobs create होंगी और लोगों के हाथ में पैसे आयेंगे।
मैंने गरीबी नहीं देखी पर गरीब होने का दर्द महसूस ज़रूर कर सकता हूँ। मैं चाहता हूँ कि मैं कुछ ऐसा करूँ कि जो गरीब हैं वो अमीर बनें….और मुझे लगता है यदि मैं छोटे-छोटे businesses के बारे में बताऊंगा तो बहुत से लोग जो आज 10-10 घंटे काम करके मुश्किल से अपना और परिवार का खर्चा चला पाते हैं एक सफल बिजनेसमैन बन पायेंगे और एक अच्छी ज़िन्दगी जी पायेंगे।
मैं wish करता हूँ कि जो AKC आज तक “spreading positivity” के लिए जानी जाती है कल “ spreading prosperity”के लिए भी जानी जाए।
Entrepreneur से आपका क्या मतलब है?
मेरी नज़र में हर वो इंसान जो पैसे कमाने के लिए नौकरी के अलावा कोई लीगल काम कर रहा है वो एक औंट्राप्रेन्योर है। जहाँ बड़े-बड़े businesses run करने वाले Tata, Birla और Ambani entrepreneur हैं वहीँ किसी MLM कम्पनी से जुड़ा कोई बन्दा, LIC का एजेंट, स्टेशन पर घूम-घूम कर चाय बेचने वाला, restaurant चलाने वाला, कोई ब्लॉगर, coaching चलाने वाला व्यक्ति …ये भी entrepreneur हैं। और मैं इन बाद वाले entrepreneurs की सक्सेस स्टोरी में ज्यादा interested हूँ।
मैं तो नौकरी वाला आदमी हूँ मेरे लिए इसमें क्या है ?
अगर आप अपनी नौकरी से बहुत खुश हैं और अच्छे पैसे कमा रहे हैं तो directly इसमें आपके लिए कुछ ख़ास नहीं है, but on the other hand, अगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं या इतने पैसे नहीं कमा पा रहे हैं कि एक अच्छी लाइफ जी सकें तो definitely आपको ऐसी पोस्ट्स पढनी चाहिएं। क्या पता कोई business idea आपको अपील कर दे और आप खुद एक entrepreneur बन जाएं।
मैं एक स्टूडेंट हूँ, मैं क्यों पढूं ?
क्योंकि आप अभी सिर्फ किताबी ज्ञान ले रहे हैं और यहाँ आपको व्यवहारिक ज्ञान यानि practical knowledge मिलेगी जो life में successful होने के लिए बेहद ज़रूरी है। Moreover, आज आप जो भी पढाई कर रहे हैं कल को वो किसी न किसी real world problem को solve करने में ही use होगी, इसलिए अगर आपको कुछ practical scenarios देखने-समझने को मिलते हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा। And again who knows, कल को आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं!
इस काम में मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?
- आप suggest कर सकते हैं कि किस बिजनेस के बारे में बताया जाए।
- आप अपने इलाके के किसी successful entrepreneur की story हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।
- यहाँ बिजनेस के बारे में दी जानकारी को लोगों से शेयर कर सकते हैं, खासतौर से उनसे जिनके पास इन्टरनेट नहीं है।
- और सबसे बड़ी चीज, आप खुद एक उद्यमी बनकर spreading prosperity का मकसद पूरा कर सकते हैं।
आप जो कहानियाँ और articles share करते हैं उनका क्या ?
वो पहले की तरह ही पोस्ट होते रहेंगे।
हम आपसे business related कितनी पोस्ट एक्स्पेक्ट कर सकते हैं ?
इस तरह की पोस्ट बनाने में टाइम लगेगा, क्योंकि यहाँ मैं entrepreneurs के input पे depend करूँगा। और इसके लिए मुझे बाहर निकला पड़ेगा… लोगों से बात करनी पड़ेगी… और इसमें समय लगता है। I hope मैं महीने में 2-3 businesses के बारे में बता पाऊं.
Friends, इस तरह से Business related बातें शेयर करना मेरे लिए एक नयी शुरुआत है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो मुझे इस काम को करने की शक्ति दें, मुझे आशीर्वाद दें कि मैं कुछ ऐसा कर पाऊं जो सचमुच लोगों के लिए फायदेमंद हो जो“spreading prosperity” के मकसद को पूरा कर सके।
I hope हमेशा कि तरह इस नए सफर में भी मुझे आपका साथ मिलता रहेगा।
Thank You!
No comments:
Post a Comment